यह ख़बर 23 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी ने दी थी जानकारी : गहलोत

खास बातें

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी ने राज्य सरकार को सलमान रूशदी को मिली धमकी के बारे में सूचना दी थी।
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी ने राज्य सरकार को सलमान रूशदी को मिली धमकी के बारे में सूचना दी थी।

गहलोत ने रविवार को  बातचीत करते हुए कहा कि गुप्तचर एजेंसी के माध्यम से सलमान रूशदी को धमकी के बारे में छह बार सरकार को परामर्श मिला था। अन्तिम परामर्श 18 जनवरी को मिला था।

उन्होंने कहा कि गुप्तचर एजेंसी से मिली सूचनाओं की जानकारी आधिकारिक स्तर से सलमान रूशदी को भी पहुंचाई गयी थी। साथ ही जयपुर साहित्य उत्सव के मुख्य प्रायोजक को भी इस बारे में अवगत करवा दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गहलोत ने कहा कि इसके बावजूद हमने सुरक्षा के पूरे कड़े प्रबंध कर लिये थे। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे जयपुर साहित्य महोत्सर का शानदार आयोजन किसी तरह से बांधित हो क्योंकि सुरक्षा प्रबंध के तहत मेटल डिटेक्टर जांच की प्रक्रिया पूरी करनी होती।