मरी हुई गाय की खाल निकालने पर 'गो-रक्षकों' ने की दो दलितों की पिटाई : पुलिस

मरी हुई गाय की खाल निकालने पर 'गो-रक्षकों' ने की दो दलितों की पिटाई : पुलिस

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में करंट लगने के कारण गाय मर गई थी
  • गाय के मालिक ने गाय दफनाने से पहले इसकी खाल उतरवाई
  • स्वयंभू गो-रक्षकों ने खाल उतारने वाले दलितों की पिटाई कर दी
विजयवाड़ा:

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में करंट लगने के कारण मर गई एक गाय की खाल उतारने पर भीड़ ने दो दलित भाइयों की कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना आंध्र प्रदेश में जिले के अमलापुरम शहर में जानकीपेटा में हुई.

पुलिस के मुताबिक, करंट लगने के कारण गाय के मर जाने पर इसके मालिक ने सोमवार रात जानवर को दफनाए जाने से पहले दो दलित भाइयों - मोकाती एलिशा और लाजर को खाल उतारने के काम में लगाया.

पुलिस के मुताबिक खाल उतारने के बारे में सूचना मिलने पर स्वयंभू गो-रक्षक वहां पर पहुंचे और जानवर की हत्या का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई कर दी.

दोनों को इलाज के लिए अमलापुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एलिशा की स्थिति गंभीर बतायी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com