मुजफ्फरनगर के बेहड़ी गांव में एक सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपियों द्वारा उनके खिलाफ मामला वापस लेने के लिए कथित तौर पर परेशान किये जाने के बाद पीड़िता ने यह कदम उठाया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिले के चपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम को आत्महत्या करने से पहले 24 वर्षीय महिला ने अपने हाथ पर आरोपियों के नाम भी लिखे थे. पुलिस ने बताया कि महिला का करीब एक साल पहले तीन लोगों ने बलात्कार किया था और तब से आरोपी जमानत पर हैं.
कूड़ा फेंकने गई लड़की को गन्ने के खेत में खींचकर दो युवकों ने किया बलात्कार
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी उसकी बेटी को धमकी दे रहे थे और अपने खिलाफ बलात्कार का मुकदमा वापस लेने के लिए उसे परेशान कर रहे थे. क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर, आरोपियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रेप के मामले में सख़्त कानून बनने के बाद भी क्या हुआ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं