विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

गुड़गांव : गेस्ट हाउस में युवती के साथ छह लोगों ने किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार

गुड़गांव : गेस्ट हाउस में युवती के साथ छह लोगों ने किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
गुड़गांव: यहां डीएलएफ सिटी में स्थित एक गेस्ट हाउस में 20 साल की एक युवती से छह युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी एक सहेली और एक आरोपी के साथ कल रात जन्म दिन का जश्न बनाने के लिए दिल्ली से डीएलएफ स्थित गेस्ट हाउस आई थी, जहां पांच अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे।

पुलिस ने कहा कि जश्न के बहाने से, आरोपियों ने शराब पी और एक-एक करके उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि उसे और उसकी मित्र को कथित तौर पर पीटा भी गया। सुबह में, उसकी सहेली गेस्ट हाउस से भाग निकली और पुलिस को सूचित किया।

पूर्व के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारण ने बताया कि इसके बाद युवती को मुक्त कराया गया और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, गैंगरेप, गेस्‍ट हाउस, गुड़गांव पुलिस, Gurgaon, Gang Rape, Guest House, Gurgaon Police