नई दिल्ली:
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नितिन गडकरी पर जिस किसान गजानन घटगे की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, वह बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थी। लेकिन गुरुवार सुबह घटगे घर लौट आया और कहा कि वह डर के मारे घर से चला गया था।
बताया गया था कि नागपुर के खुर्सापार गांव का गजानन घटगे बुधवार सुबह घर से निकला था और उसके बाद वह लापता हो गया। घटगे ही वह किसान है, जिसकी जमीन पहले राज्य सरकार ने बांध के लिए अधिग्रहीत की और बांध में इस्तेमाल न होने के बावजूद जमीन को घटगे को नहीं लौटाया गया और उसका एक हिस्सा नितिन गडकरी को लीज पर दे दिया गया।
केजरीवाल टीम के अहम सदस्य कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कहा था कि देश में ऐसे नेताओं की वजह से डर का माहौल व्याप्त है। घटगे का गायब होना वाकई चिंता का विषय है।
बताया गया था कि नागपुर के खुर्सापार गांव का गजानन घटगे बुधवार सुबह घर से निकला था और उसके बाद वह लापता हो गया। घटगे ही वह किसान है, जिसकी जमीन पहले राज्य सरकार ने बांध के लिए अधिग्रहीत की और बांध में इस्तेमाल न होने के बावजूद जमीन को घटगे को नहीं लौटाया गया और उसका एक हिस्सा नितिन गडकरी को लीज पर दे दिया गया।
केजरीवाल टीम के अहम सदस्य कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कहा था कि देश में ऐसे नेताओं की वजह से डर का माहौल व्याप्त है। घटगे का गायब होना वाकई चिंता का विषय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gajanan Ghatge, Gajanan Ghatge Missing, अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी, Arvind Kejriwal, Nitin Gadkari, गजानन घडगे