यह ख़बर 18 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गडकरी के खिलाफ केजरीवाल का लापता गवाह घर लौटा

खास बातें

  • केजरीवाल ने नितिन गडकरी पर जिस किसान गजानन घटगे की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, वह बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नितिन गडकरी पर जिस किसान गजानन घटगे की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, वह बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थी। लेकिन गुरुवार सुबह घटगे घर लौट आया और कहा कि वह डर के मारे घर से चला गया था।

बताया गया था कि नागपुर के खुर्सापार गांव का गजानन घटगे बुधवार सुबह घर से निकला था और उसके बाद वह लापता हो गया। घटगे ही वह किसान है, जिसकी जमीन पहले राज्य सरकार ने बांध के लिए अधिग्रहीत की और बांध में इस्तेमाल न होने के बावजूद जमीन को घटगे को नहीं लौटाया गया और उसका एक हिस्सा नितिन गडकरी को लीज पर दे दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजरीवाल टीम के अहम सदस्य कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कहा था कि देश में ऐसे नेताओं की वजह से डर का माहौल व्याप्त है। घटगे का गायब होना वाकई चिंता का विषय है।