विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

विदेशों से वापस लाएं काला धन : गडकरी

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र में बैठी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापस ले आती है तो उन पैसों से देश के गांवों की तकदीर बदल जाएगी, लेकिन संप्रग सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है और लोग महंगाई के कारण आत्महत्या तक कर रहे हैं। संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है, चारों ओर लूट मची हुई है। देश के गरीबों से लूटा गया पैसा विदेशों में जमा है, लेकिन उसे नहीं लाया जा रहा है। यही नहीं, वहां के बैंकों के खाताधारियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं। वे कहते हैं कि यह देश के हित में नहीं है। विदेशी बैंकों के खाताधारियों में कहीं सतापक्ष के लोगों के नाम तो नहीं है!" गडकरी ने कहा, "आज देश में आतंकी घुसकर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं, लेकिन अपने ही देश में तिरंगा फहराने पर लाठियां चलाई जा रही हैं। यह दोहरा मापदंड क्यों है?" उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे देशभक्ति का विचार मन में लेकर आगे बढ़ें। गडकारी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार सरकार जिस गति से आगे बढ़ रही है, वह यहां के लोगों का भविष्य बदल देगी। उन्होंने दावा किया कि अगर संसदीय चुनाव होगा तो बिहार से केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता ही विजयी होकर संसद में पहुचेंगे। इसके पूर्व इस सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शंखनाद और वंदे मातरम् के गान से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके बाद राज्य के बाहर से आए आगंतुक व नेताओं का सम्मान किया गया। सभी जिलों तथा गांवों से आए मतदान केंद्र स्तर तक के कार्यकर्ताओं को टीका-चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नता अरुण जेटली, अनंत कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद, राज्य में भाजपा के सभी मंत्री सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
विदेशों से वापस लाएं काला धन : गडकरी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com