
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कीमतों में वृद्धि करके अपनी पहली वर्षगांठ पर जनता को तोहफा है और दावा किया कि इसी तरह के तोहफे और भी आएंगे।
पार्टी प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अपनी पहली वषर्गांठ के अवसर पर यह उपहार है, आगे और आंएगे।' कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थी।
बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से प्रभावी होंगी। इस महीने पेट्रोलियम ईंधन के भाव में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये व डीजल के 2.37 रुपये लीटर बढ़ाए गए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं।
पार्टी प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अपनी पहली वषर्गांठ के अवसर पर यह उपहार है, आगे और आंएगे।' कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थी।
बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से प्रभावी होंगी। इस महीने पेट्रोलियम ईंधन के भाव में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये व डीजल के 2.37 रुपये लीटर बढ़ाए गए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं