![पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके](https://i.ndtvimg.com/i/2015-04/madhubani-earthquake_240x180_61430060935.jpg?downsize=773:435)
भूकंप से मची तबाही
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल):
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कुछ अन्य जिलों में सोमवार शाम भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई।
सिक्किम के मौसम विभाग के प्रमुख गोपीनाथ साहा के अनुसार भूकंप के ताजा झटके शाम छह बजकर छह मिनट पर महसूस किये गए और इसका केंद्र नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। ताजा झटके उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में भी महसूस किये गए।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बीते शनिवार को आए भूकंप में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 69 अन्य घायल हो गए थे। रविवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और राज्य के अलग अलग हिस्सों में दोपहर और रात में दो बार भूकंप के झटके आये। इससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से निकलकर सड़कों पर एकत्रित हो गए।
सिक्किम के मौसम विभाग के प्रमुख गोपीनाथ साहा के अनुसार भूकंप के ताजा झटके शाम छह बजकर छह मिनट पर महसूस किये गए और इसका केंद्र नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। ताजा झटके उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में भी महसूस किये गए।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बीते शनिवार को आए भूकंप में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 69 अन्य घायल हो गए थे। रविवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और राज्य के अलग अलग हिस्सों में दोपहर और रात में दो बार भूकंप के झटके आये। इससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से निकलकर सड़कों पर एकत्रित हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं