विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, हजारों लोग अटके, उड़ानें भी रद्द

श्रीनगर : मार्च का महीना भी आधे से ज्यादा गुजर चुका है, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। कश्मीर में ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे सहित कई रास्ते बंद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह भी भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। सैलानियों को तो जैसे मन मांगी मुराद मिल गई है, वे इस बर्फबारी का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।

राज्य के डोडा, किश्तवाड़ और भदरवाह में जमीन खिसकने की भी खबरें हैं। इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर हाइवे सहित कई रास्ते बंद हैं। पूरे राज्य में 4 हजार से ज्यादा गाड़ियां जगह-जगह फंसी हुई हैं।

सोमवार को हुई भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर जाने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था। पूरे श्रीनगर हवाई अड्‌डे पर 7 से 8 इंच तक बर्फ जमी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू और कश्मीर, जम्मू-श्रीनगर हाईवे, बर्फबारी, किश्तवाड़, Jammu & Kashmir, Jammu-Srinagar Highway, Snowfall, Kishtwar