
चीन के सैनिकों ने रविवार को लद्दाख के चुमार इलाके में भारत से सटी सीमा का उल्लंघन करने का ताजा प्रयास किया। उनकी घुसपैठ के प्रयास को विफल करने के लिए जब आईटीबीपी और सेना के जवानों ने जब 'मानव दीवार' बनाई तो उसके बाद ही वे वापस गए।
सरकारी सूत्रों ने आज बताया कि लेह के पूर्व में 300 किलोमीटर दूर चुमार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की बढ़ी हुई गतिविधियों का केंद्रबिंदु रहा है। इस क्षेत्र से होकर प्रवेश करने के प्रयास चीन की सेना ने लगातार बढ़ाए हैं।
घुसपैठ के प्रयास का ब्यौरा देते हुए सूत्रों ने कहा कि पीएलए के नौ सैनिक 16 मार्च की सुबह 7 बजे सीमावर्ती इलाके में पहुंचे। उन्हें भारतीय जवानों ने रोका, जिसके बाद पारंपरिक ‘बैनर ड्रिल’ हुई। हालांकि कुछ ही समय में पीएलए के 10 और कर्मी मौके पर पहुंच गए। वे घोडों पर सवार थे। वे भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रयासों में अपने साथियों के साथ हो लिए।
सूत्रों ने कहा कि चीन के सैनिक लगातार कहते आए हैं कि यह उनका क्षेत्र है और वे टिबले क्षेत्र की ओर बढ़ चले जो भारतीय क्षेत्र में पांच किलोमीटर भीतर है।