नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध पूर्णिमा दिवस समारोह में भाग लेते हुए नेपाल में भूकंप की वजह से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की। इसके बाद समारोह में दुनियाभर से आए राजदूतों, सांसदों, शोधकर्ताओं तथा बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा...
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा और शांति के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुद्ध पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का प्रमुख त्योहार है। इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी।
- आज एक खास दिन है, लेकिन हमारा दिल भरा है, क्योंकि एक देश नेपाल, जो हमें प्यारा है, संकट में है...
- जिस देश में महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, वह धरती आज कठिन दौर से गुज़र रही है...
- परमात्मा जाने, नेपाल को कब तक सहना होगा...
- मैं नेपाल के लोगों की सराहना करता हूं कि उन्होंने भूकंप का सामना बहादुरी से किया...
- यदि आप दुःखों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो भगवान बुद्ध की शिक्षाएं आपकी मदद करेंगी...
- बुद्ध ने मानवता को मानवता का संदेश दिया था... अब उन आदर्शों पर चलने का समय आ गया है...
- वही आदर्श नेपाल के आंसू पोंछ सकते हैं...
- यदि हम युद्ध के मार्ग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसा सिर्फ बुद्ध के मार्ग पर चलकर संभव है..
- बुद्ध की शिक्षा से इस संकट से उबरेगा नेपाल
- बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल संकट में
- बुद्ध ने मानव कल्याण का रास्ता चुना
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा और शांति के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुद्ध पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का प्रमुख त्योहार है। इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, बुद्ध पूर्णिमा, नेपाल में भूकंप, PM Narendra Modi, Buddha Purnima, Earthquake In Nepal, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi