विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

रक्षा बंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार

रक्षा बंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: रक्षा बंधन के दिन महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर-वातानुकूलित बसों एवं (नारंगी) क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि डीटीसी को निर्देश दिए गए हैं कि वो 29 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व के अवसर पर महिलाओं को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे के बीच बसों में मुफ्त में यात्रा सुनिश्चित कराए।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है। महिला यात्रियों को उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी की गैर-वातानुकूलित बसों और क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा करने की अनुमति होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा बंधन, डीटीसी, मुफ्त बस सफर, Raksha Bandhan, DTC, Free Bus Ride
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com