जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित केरन सेक्टर में सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए. इलाके में खोज अभियान जारी है. वहीं रविवार को आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया लेकिन जवानों की कार्रवाई के बाद वे लोग भाग गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादियों ने रात में करीब साढ़े आठ बजे यारीपुरा पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की. पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिससे हमलावर वहां से भाग गए. कुलगाम दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 12 अप्रै्रल को उपचुनाव होने हैं.
गौरतलब है कि रविवार को सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव संपन्न हो गए जिनमें से श्रीनगर क्षेत्र में मतदान के दौरान भीषण हिंसा हुई तथा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गई. इसी के विरोध में अलगाववादियों ने आज से दो दिन बंद का आह्वान किया है. वोटिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी. कई जगहों पर हिंसक भीड़ ने मतदान केंद्रों पर हमला कर दिया. सैकड़ों ईवीएम को तोड़ दिया गया. नतीजा महज़ 7 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा हिंसा बडगाम जिले में हुई. जहां पांच लोग मारे गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौरतलब है कि रविवार को सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव संपन्न हो गए जिनमें से श्रीनगर क्षेत्र में मतदान के दौरान भीषण हिंसा हुई तथा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गई. इसी के विरोध में अलगाववादियों ने आज से दो दिन बंद का आह्वान किया है. वोटिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी. कई जगहों पर हिंसक भीड़ ने मतदान केंद्रों पर हमला कर दिया. सैकड़ों ईवीएम को तोड़ दिया गया. नतीजा महज़ 7 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा हिंसा बडगाम जिले में हुई. जहां पांच लोग मारे गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं