विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2014

मथुरा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार रात हमलावरों ने कोसीकलां थाना क्षेत्र के महरौली गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी तथा एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रविवार की मध्य रात्रि महरौली गांव में एक मकान पर हमला कर कुछ लोगों ने एक परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में पांचवा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस मामले की तफ्तीश करने पहुंच गई है।

पुलिस का अनुमान है कि दो वर्ष पूर्व 15 अगस्त को गांव में दो व्यक्तियों की हत्या हुई थी। उस मामले में नामजद किए गए पांच व्यक्तियों में से एक शनिवार को ही जमानत पर छूट कर आया था। आशंका जताई जा रही है कि प्रतिशोध के चलते ही उस शख्स तथा उसके घरवालों को मारा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा में हत्या, उत्तर प्रदेश में अपराध, Mathura Murder, Crime In Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com