प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में गत महीने एक विधायक समेत दो तेदेपा नेताओं की हत्या के संबंध में दो महिलाओं समेत चार संदिग्ध माओवादी समर्थकों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. सुरक्षाबलों ने खोज अभियान के दौरान शुक्रवार को आंद्रपाली वन के समीप कथित मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को मार गिराया जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई. यह महिला माओवादी गोलीबारी की घटना में आरोपी थी. गिरफ्तार लोगों की पहचान येदला सुब्बा राव (45), जेम्मेली सोभन (32), येदला ईश्वरी (34) और कोर्रा कमला (35) के रूप में की गई.
ये सभी दुम्ब्रिगुदा मंडल का रहने वाले हैं. पुलिस ने दावा किया कि सभी आरोपी पहले ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ गिरिजन राइट्स में काम करते थे और माओवादियों को सहयोग मुहैया करा रहे थे. जांच में खुलासा किया गया कि चारों गिरफ्तार लोगों ने 21 सितंबर को तेदेपा नेताओं की गतिविधियों के बारे में माओवादियों के संबंध में अहम सूचना साझा की थी. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही माओवादियों ने तेलगु देशम पार्टी के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय दोनों नेता पास के ही एक गांव में लोगों से बात करने गए हुए थे. (इनपुट भाषा से)
ये सभी दुम्ब्रिगुदा मंडल का रहने वाले हैं. पुलिस ने दावा किया कि सभी आरोपी पहले ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ गिरिजन राइट्स में काम करते थे और माओवादियों को सहयोग मुहैया करा रहे थे. जांच में खुलासा किया गया कि चारों गिरफ्तार लोगों ने 21 सितंबर को तेदेपा नेताओं की गतिविधियों के बारे में माओवादियों के संबंध में अहम सूचना साझा की थी. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही माओवादियों ने तेलगु देशम पार्टी के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय दोनों नेता पास के ही एक गांव में लोगों से बात करने गए हुए थे. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं