विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2014

आईएसआईएस में शामिल होने की आंध्र के चार छात्रों की कोशिश को पुलिस ने किया विफल

आईएसआईएस में शामिल होने की आंध्र के चार छात्रों की कोशिश को पुलिस ने किया विफल
फाइल फोटो
हैदराबाद:

शहर के चार युवक का एक समूह कथित रूप से सुन्नी जेहादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की कोशिश कर रहा था। हालांकि हैदराबाद पुलिस ने उनकी इस कोशिश को विफल कर दिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो इंजीनियरिंग छात्रों सहित चार युवकों का पिछले हफ्ते कोलकाता तक पीछा किया गया। वहां से वे कथित रूप से इराक जाने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इन सभी की उम्र 23 और 25 वर्ष के बीच है और ये लोग सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आईएसआईएस के दुष्प्रचार एवं इंटरनेट आधारित मोबाइल मैसेंजर से 'आकर्षित' हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बहरहाल, अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंता में थे और उन्होंने शहर की पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने अभिभावकों की सूचना के आधार पर उन्हें पिछले हफ्ते कोलकाता से पकड़ा।' उन्होंने कहा कि इसके बाद युवकों को समझाया गया और अभिभावकों के पास भेज दिया गया है।

सवालों के जवाब में अधिकारी ने कहा कि चारों युवक आईएसआईएस सदस्यों के साथ संपर्क में नहीं थे और वे केवल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के जरिए आईएसआईएस के प्रति आकर्षित हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
आईएसआईएस में शामिल होने की आंध्र के चार छात्रों की कोशिश को पुलिस ने किया विफल
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com