विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

पुरी : परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद, गले पर मिले कटे के निशान

पुरी : परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद, गले पर मिले कटे के निशान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
पुरी:
दो नाबालिग लड़कियों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बुधवार शाम ओडिशा के पुरी जिले में नगारा गांव में उनके घर के भीतर मिला। शवों के गले पर कटे के निशान हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुरी) जगन्नाथ प्रधान ने बताया कि स्कूल के सेवानिवृत्त जिला इंस्पेक्टर दीनबंधु मल्लिक (65) उनकी पत्नी निर्मला और बेटियां सरस्वती (13) और परानती (7) का शव गांव वालों ने पता लगाया। उन्होंने महसूस किया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है।

प्रधान में बताया कि अस्तारांगा थाना के तहत स्थित गांव में दो मंजिला भवन के प्रथम तल पर ये शव मिले हैं। जहां पर यह शव पड़ा था, वहां चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, नगारा गांव, हत्‍या, पुरी, Odisha, Nagara Village, Murder, Puri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com