यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कर्नाटक में पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या की कोशिश

मैसूर:

कर्नाटक में पूर्व की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मंत्री रह चुके एसए रामदास ने मंगलवार शाम बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर एक गेस्टहाउस में ठहरने के लिए आने के थोड़ी देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह जानकारी बुधवार को भाजपा सूत्रों ने दी।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया, "रामदास खतरे से बाहर हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।"

सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने यह दावा किया था कि रामदास ने हाल ही में उनसे शादी की थी और साथ ही उनके रिश्ते का खुलासा ऑडियो और वीडियो के जरिये करने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद से 54 वर्षीय अविवाहित रामदास तनाव में थे।

महिला ने कहा, "उन्होंने (रामदास) धमकी दी थी कि यदि मैंने मीडिया के सामने मुंह खोला और मोबाइल पर हुई बातचीत को सामने लाया तो वे आत्महत्या कर लेंगे।"

एक सूत्र ने बताया, "हमें गेस्टहाउस के कर्मचारियों से पता चला कि रामदास को कमरे में फंदे से लटकते पाया गया, जहां वह सुबह ही आए थे, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रामदास राज्य में भाजपा की पहली सरकार में मेडिकल शिक्षा मंत्री थे। मई 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वे पुराने मैसूर क्षेत्र के कृष्णराजा सीट पर कांग्रेस के हाथों पराजित हो गए।