उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक विनय पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी .ट्वीट में कहा गया 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा शासन स्तर के निर्देशों का अनुपालन न किए जाने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को निलंबित करने का आदेश दिया है.'
हाल में बलिया में उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद से पांडे के खिलाफ कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं. उस समय वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात थे. पांडे को 21 अप्रैल को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया था.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी आदित्यनाथ को वास्तविक नाम से शपथ लेने के निर्देश के अनुरोध वाली याचिका खारिज
समान नागरिक संहिता लागू करने पर UP सरकार गंभीरता से विचार कर रही : केशव प्रसाद मौर्य
Video: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने "जनता दरबार" का किया आयोजन, लोगों की सुनीं शिकायतें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं