महबूबा मुफ्ती को याद आए अटल बिहारी वाजपेयी, कहा- आज महसूस हो रही है उनकी कमी

रविवार की आधी रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया. इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने ट्वीट किया

महबूबा मुफ्ती को याद आए अटल बिहारी वाजपेयी, कहा- आज महसूस हो रही है उनकी कमी

नजरबंद होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट

श्रीनगर :

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने वापस जाना शुरू कर दिया है. सियासी हलकों में सुरक्षाबलों की तैनाती और इस एडवाइजरी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. इस बीच रविवार की आधी रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने ट्वीट किया, 'मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं. कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है. अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है.' 

उमर अब्दुल्ला किए गए नजरबंद, ट्विटर पर आशंका जताते हुए लिखी यह बात

उन्होंने कहा, 'इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे. जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती.' 

यासीन मलिक की तबीयत बिल्कुल ठीक, अलगाववादी नेता की पत्नी के सवाल पर पुलिस ने दिया जवाब

कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

एक अन्य ट्वीट में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. महबूबा ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी का नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी कश्मीरियों के साथ सहानुभूति रखे. आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े नजर आए.