विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

ई-वीजा धारक विदेशी पर्यटकों को भारत पहुंचते ही मुफ्त में मिलेगा BSNL का सिमकार्ड

ई-वीजा धारक विदेशी पर्यटकों को भारत पहुंचते ही मुफ्त में मिलेगा BSNL का सिमकार्ड
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: ई-वीजा लेकर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को यहां पहुंचते ही पहले से एक्टिवेटेड सिमकार्ड मुफ्त में दिए जाएंगे. टूर ऑपरेटरों के संगठन आईएटीओ ने इस कदम का स्वागत किया है. इस बहुप्रतिक्षित सेवा को शुरू करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बीएसएनएल के सिम कार्ड पर 50 रुपये का टॉक टाइम और 50 एमबी डेटा भी उपलब्ध होगा.
उन्होंने कहा, शुरुआती दिनों में यह सेवा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध होगी, लेकिन धीरे-धीरे इसे ई-वीजा की सुविधा देने वाले सभी 15 हवाई अड्डों पर लागू कर दिया जाएगा.

महेश शर्मा ने कहा, यह कदम पर्यटकों को तुरंत अपने घर, रिश्तेदारों, होटल, टूर ऑपरेटर और बाकि लोगों से संपर्क करने में मदद करेगा. श्रीलंका दौरे पर मुझे ऐसा ही कार्ड मिला था, उसके बाद मुझे यह विचार सूझा.'

मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से ऐसे पर्यटकों को बहुत लाभ होगा जो भारत पहुंचने के बाद सिम कार्ड लेने के लिए करीब दो घंटा समय खपाते हैं. पर्यटन सचिव विनोद जुत्सी ने कहा कि पिछले साल करीब 10 लाख विदेशी पर्यटकों ने ई-वीजा सुविधा का लाभ उठाया था. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ई-वीजा, सिम कार्ड, बीएसएनएल, E-visa, Sim Card, Foreign Tourists, BSNL