विज्ञापन
This Article is From May 30, 2021

विदेशी ड्रग्स तस्कर ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राकेश को चाकू मारा, साथी दबोचा गया

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स की टीम को शुक्रवार देर रात जानकारी मिली की दो विदेशी नागरिक इलाके में आने वाले हैं. तभी टीम ने जाल बिछाकर उनकी स्कूटी को रोका

विदेशी ड्रग्स तस्कर ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राकेश को चाकू मारा, साथी दबोचा गया
Delhi Police इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
नई दिल्ली:

दिल्ली में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिसकर्मियों से भी नहीं डरते. ऐसा ही एक वाकया जनकपुरी इलाके में सामने आया है, जहां एक विदेशी ड्रग्स तस्कर (Foreign drug smuggler stabs) ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राकेश को चाकू मारकर घायल किया. कांस्टेबल (Delhi Police constable) सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत स्थिर है.दिल्ली के जनकपुरी इलाके की इस वारदात पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की.

शुक्रवार देर रात वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स की टीम को जानकारी मिली की दो विदेशी नागरिक इलाके में आने वाले हैं. तभी टीम ने जाल बिछाकर उनकी स्कूटी को रोका. कांस्टेबल राकेश को पीछे वाले शख्स ने कमर में चाक़ू मार दिया और फरार हो गए.लेकिन पुलिस ने एक स्कूटी चला रहे 29 साल के जोसफ  को गिरफ्तार कर लिया.अब पुलिस चाक़ू मारने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.पुलिस को इसके पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com