
उद्योगपति मुकेश अंबानी की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फोर्ब्स इंडिया ने जारी की देश के सौ अमीरों की सूची
मुकेश अंबानी लगातार 11 वीं बार बने नंबर
साल भर में मुकेश अंबानी ने कमाए 930 करोड़
वीडियो- Forbes’ 100 Highest Paid: अक्षय कुमार को मिली जगह, कमाई में सलमान खान से भी आगे...
10 वें नंबर पर हैं अडानी
शीर्ष 10 अमीर भारतीयों की सूची में छठें नंबर पर शिव नाडार (14.6 अरब डॉलर), सातवें पर गोदरेज परिवार (14 अरब डॉलर), आठवें नंबर पर दिलीप सांघवी (12.6 अरब डॉलर), नौवें पर कुमार बिड़ला (12.5 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर गौतम अडाणी (11.9 अरब डॉलर) शामिल रहे हैं. फोर्ब्स एशिया की संपादक (भारत) नाजनीन करमाली ने कहा, ‘‘एक चुनौतीपूर्ण साल में जब रुपया काफी कमजोर हुआ है, शीर्ष 100 अमीर भारतीय अपनी संपत्ति बचाये रखने में सफल रहे हैं. इसके अलावा नये अरबपतियों की संख्या भी बढ़ी है जिससे पता चलता है कि भारत में उद्यमिता की ऊर्जा अधिक हुई है.’’प्रतिशत के हिसाब से बायोटेक उद्यमी किरण मजुमदार-शॉ की संपत्ति सर्वाधिक बढ़ी है. उनकी संपत्ति 66.7 प्रतिशत बढ़कर 3.6 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. वह सूची में 39वें स्थान पर हैं.इस सूची में चार महिलाएं हैं.फोर्ब्स ने जारी बयान में कहा कि देश के शीर्ष 100 अमीरों में से 11 लोगों की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक बढ़ी है. शीर्ष 100 अमीरों की सामूहिक संपत्ति इस दौरान बढ़कर 492 अरब डॉलर हो गयी है.
वीडियो-जो दिखे, जरूरी नहीं वह सच हो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं