
कश्मीर घाटी में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जहां झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद के लिए सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है।
राज्य में बाढ़ से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और गुरुवार को एक बस के बह जाने से लापता हुए 45 अन्य के मरने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित दक्षिण कश्मीर के अधिकतर हिस्से जलमग्न हो गए हैं और शोपियां जिले में रामबियारा धारा भी बहुत तेजी से बह रही है। इससे दक्षिण कश्मीर के इस जिले में भी बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है।
कश्मीर के मंडलायुक्त रोहित कंसल ने बताया, दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर शहर के जलमग्न इलाकों में सेना से राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने को कहा गया है, जबकि अभियान में मदद करने के लिए शुक्रवार को यहां एनडीआरएफ की छह कंपनियां पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें पंजाब के भटिंडा से पहुंचेंगी, लेकिन खराब मौसम के चलते अब तक उनका विमान उड़ान नहीं भर सका है। अधिकारी ने कहा, हमें उम्मीद है कि दोपहर बाद मौसम में सुधार होगा और विमान उतर पाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं