राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

जयपुर:

राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश जारी रहने से बाढ़ जैसै हालात बन गए हैं। जालोर में सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी भर गया है। भारी बारिश और पांचाला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद इलाके में ये हालात बने हैं।

शहर की कई सरकारी इमारतों में पानी भर गया है और सरकारी दस्तावेज भीग गए हैं। बाढ़ जैसे इन हलातों के के बीच इलाके से गुज़रने वाली बसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माउंट आबू में भी भारी बारिश के कारण ज़मीन धसने से रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। इलाके की कई नहरों में जलस्तर बढ़ गया है और ख़तरे के निशान से ऊपर हैं। संचौर में भी कई फुट तक पानी भर गया है।