विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश जारी रहने से बाढ़ जैसै हालात बन गए हैं। जालोर में सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी भर गया है। भारी बारिश और पांचाला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद इलाके में ये हालात बने हैं।

शहर की कई सरकारी इमारतों में पानी भर गया है और सरकारी दस्तावेज भीग गए हैं। बाढ़ जैसे इन हलातों के के बीच इलाके से गुज़रने वाली बसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

माउंट आबू में भी भारी बारिश के कारण ज़मीन धसने से रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। इलाके की कई नहरों में जलस्तर बढ़ गया है और ख़तरे के निशान से ऊपर हैं। संचौर में भी कई फुट तक पानी भर गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान बारिश, राजस्थान में बाढ़, जालोर, माउंट आबू, Rajasthan Rains, Rajasthan Flood, Jalore, Mount Abu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com