बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की मरम्मत में 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है
नई दिल्ली:
देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ से लोग तो परेशान हैं ही, साथ ही इसका असर देश के कारोबार और कई महत्वपूर्ण विभागों पर भी पड़ रहा है. अगर रेलवे की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में बाढ़ के चलते रेलवे को करीब 150 करोड़ का नुकसान हुआ है.
असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में आयी बाढ़ के कारण भारतीय रेल को पिछले सात दिन में करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि बाढ़ से व्यवधान के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को यात्रियों तथा माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व में प्रति दिन 12 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की मरम्मत में 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस तरह वहां सात दिन में कुल नुकसान करीब 94 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
इसी तरह, पूर्वी मध्य रेल को प्रति दिन 5.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि मरम्मत में उसे पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि राजस्व में हुए नुकसान का सटीक आंकड़ा दे पाना मुश्किल है. ये आंकड़े अनुमानित हैं. सही तस्वीर स्थिति सामान्य होने के बाद ही उभरेगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल 445 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रद्द किया गया है जबकि 151 के परिचालन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. चार गाड़ियों का मार्ग बदला गया है. पूर्वी मध्य रेल ने 66 ट्रेनों को रद्द, 105 ट्रेनों को आशिंक तौर पर रद्द किया है तथा 28 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में आयी बाढ़ के कारण भारतीय रेल को पिछले सात दिन में करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि बाढ़ से व्यवधान के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को यात्रियों तथा माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व में प्रति दिन 12 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की मरम्मत में 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस तरह वहां सात दिन में कुल नुकसान करीब 94 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
इसी तरह, पूर्वी मध्य रेल को प्रति दिन 5.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि मरम्मत में उसे पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि राजस्व में हुए नुकसान का सटीक आंकड़ा दे पाना मुश्किल है. ये आंकड़े अनुमानित हैं. सही तस्वीर स्थिति सामान्य होने के बाद ही उभरेगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल 445 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रद्द किया गया है जबकि 151 के परिचालन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. चार गाड़ियों का मार्ग बदला गया है. पूर्वी मध्य रेल ने 66 ट्रेनों को रद्द, 105 ट्रेनों को आशिंक तौर पर रद्द किया है तथा 28 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं