विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

कश्मीर में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के उत्तरी गांदेरबल जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए। सभी आतंकवादी पाकिस्तानी थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। इन सभी का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से था।

अधिकारी ने बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तानी थे। मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के इस गुट ने महीनाभर पहले नियंत्रण रेखा पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी।

अधिकारी ने बताया, गांदेरबल जिले के वानगत गांव के वनक्षेत्र में आतंकवादियों के गुट की मौजूदगी का सुराग हाथ लगा था। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और राज्य पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह ने सोमवार तड़के साझा कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया, जब आतंकवादियों को घेर लिया गया और उनसे समर्पण करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JK News, Five Terrorist Dead In Kashmir, जम्मू-कश्मीर, पांच आतंकियों की मौत, कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी ढेर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com