विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

हिमाचल में शिमला के पास खाई में गिरी कार, महिला व बच्चों सहित पांच की मौत

हिमाचल में शिमला के पास खाई में गिरी कार, महिला व बच्चों सहित पांच की मौत
शिमला: शिमला जिले में नेरवा के निकट मंगलवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो महिलाओं और दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना आधी रात के बाद हुई. पीड़ित रोहरू से नेरवा जा रहे थे. वे सभी करीबी रिश्तेदार थे. मृतकों की पहचान प्रेम राज पुत्र मोहन सिंह और उसकी बेटी सोनल (5) के रूप में की गई है. इनके अलावा, हिम्मत सिंह की पत्नी हिना और दो वर्षीय बेटी पियूषी व हेमराज की पत्नी रमा देवी भी इस दुर्घटना में मारी गईं.

पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैंय

इस बीच, रोहरू के समरकोट इलाके से 24 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है और वह कांगड़ा जिले के बैजनाथ तहसील में दलेरा गांव का रहने वाला था. एक ट्रक ड्राइवर ने जगोती नाले में यह शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. हत्या सहित हर दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिमला, नेरवा, गहरी खाई, आईजीएमसी अस्पताल, Himachal Pradesh, Car Falls Into Gorge, Shimla