बिहार में सहरसा जिले के सरोजा पंचायत के चकमका गांव में सोमवार को दोपहर बाद वज्रपात (lightning in Bihar) से चार बच्चों और एक वृद्धा की मौत हो गई. मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है. चार छोटे-छोटे बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा है. मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मरने वाले सभी बच्चे निकटतम संबंधी थे. सभी बच्चे घर के पास के बगान में खेल रहे थे. तभी बिजली कड़की और वज्रपात (Bihar thunderstorm deaths) हुआ. जिसकी चपेट में आने से चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं वज्रपात की तेज आवाज से 86 वर्ष की एक वृद्धा ने भी दम तोड़ दिया. हालांकि सबों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी चार बच्चों व वृद्धा को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं