बिहार में गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सोनाफ गांव में बुधवार रात आपसी विवाद को लेकर पांच बच्चियों की हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों में गुलशन सिंह की दो पुत्रियां - स्वीटी कुमारी (14), रेशमा कुमारी (12), भरत भूषण की पुत्री जूली (15) एवं विपिन सिंह की दो पुत्रियां - मनीता कुमारी (12) एवं अनिता कुमारी (8) शामिल हैं। हमले के समय इन बच्चियों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे।
उन्होंने बताया कि उसी गांव के शंभू सिंह नामक एक व्यक्ति के साथ इन परिवारों का विवाद चल रहा था। इसके बाद शंभू सिंह ने तीनों परिवारों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के लिए इन बच्चियों के माता-पिता अपने घरों को छोड़कर कहीं और चले गए। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं