दिल्ली में आम आदमी पार्टी में नाराज़गी के पहले सुर दिखाई देने लगे हैं। मंत्रिमंडल के सवाल पर नाराज़ हुए पार्टी के नए निर्वाचित नेता विनोद कुमार बिन्नी पार्टी के संयोजक और भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से नाराज होकर बाहर निकले हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी नेताओं की बैठक जारी है और पार्टी डैमेज कंट्रोल मोड में है। साथ ही पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि बिन्नी पार्टी में अपनी भूमिका को समझ नहीं पाए हैं।
गौरतलब है कि लक्ष्मीनगर सीट से विनोद कुमार बिन्नी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अशोक वालिया को हराया था।
बता दें कि अब तक पार्टी यह कहती आई है कि पार्टी को कोई नेता मंत्री पद के लिए लालायित नहीं है, सभी देश सेवा करना चाहते हैं। खास बात यह है कि बिन्नी दो बार पहले ही निर्दलीय सभासद रह चुके हैं। इसके अलावा अपनी बैठकों में अरविंद केजरीवाल खुद कई बार बिन्नी का नाम लेकर बताते रहे हैं कि यह नेता मोहल्ला समिति के जरिये अपना काम करता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं