विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के भीतर से उभरा पहला विरोध का स्वर

नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी में नाराज़गी के पहले सुर दिखाई देने लगे हैं। मंत्रिमंडल के सवाल पर नाराज़ हुए पार्टी के नए निर्वाचित नेता विनोद कुमार बिन्नी पार्टी के संयोजक और भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से नाराज होकर बाहर निकले हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी नेताओं की बैठक जारी है और पार्टी डैमेज कंट्रोल मोड में है। साथ ही पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि बिन्नी पार्टी में अपनी भूमिका को समझ नहीं पाए हैं।

गौरतलब है कि लक्ष्मीनगर सीट से विनोद कुमार बिन्नी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अशोक वालिया को हराया था।
 

बता दें कि अब तक पार्टी यह कहती आई है कि पार्टी को कोई नेता मंत्री पद के लिए लालायित नहीं है, सभी देश सेवा करना चाहते हैं। खास बात यह है कि बिन्नी दो बार पहले ही निर्दलीय सभासद रह चुके हैं। इसके अलावा अपनी बैठकों में अरविंद केजरीवाल खुद कई बार बिन्नी का नाम लेकर बताते रहे हैं कि यह नेता मोहल्ला समिति के जरिये अपना काम करता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विनोद कुमार बिन्नी, अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल, दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal's Cabin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com