जम्मू:
जम्मू रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो रेलगाड़ियों में आग लग गई, जिससे इसके कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पुलिस आयुक्त (रेलवे) शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान तुरंत घटनास्थल पर पुहंच गए। अग्निशमन दल भी वहां जल्द ही पहुंच गया।
अग्निशमन अधिकारी जब आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक अन्य रेलगाड़ी (अमरनाथ एक्सप्रेस) में भी आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि यात्रियों से एहतियातन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक को खाली करने को कहा गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस आयुक्त (रेलवे) शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान तुरंत घटनास्थल पर पुहंच गए। अग्निशमन दल भी वहां जल्द ही पहुंच गया।
अग्निशमन अधिकारी जब आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक अन्य रेलगाड़ी (अमरनाथ एक्सप्रेस) में भी आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि यात्रियों से एहतियातन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक को खाली करने को कहा गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं