अमृतसर:
अमृतसर में बाईपास के नज़दीक झुग्गी में भीषण आग लग गई है। आग कचरे के ढेर से शुरू हुई जहां खन्ना पेपर मिल में आग के दौरान जले सामान का कचरा रखा गया था।
10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं सेना को बुला लिया गया है।
इस आग से अभी तक किसी के घायल होने या कोई जान जाने की खबर नहीं आई है। कुछ दिन पहले इस जगह के पास ही खन्ना पेपर मिल में भीषण आग लगी थी जिसमें 70 हज़ार टन पेपर जला था। इस आग को बुझाने में 48 से भी ज्यादा घंटे लगे थे।
अब अधिकारियों के मुताबिक झुग्गी में लगी आग के कारणों की जांच की जाएगी क्योंकि खन्ना पेपर मिल को जले हुए मलबे को यहां फेंकने की इजाज़त नहीं दी गई थी।
10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं सेना को बुला लिया गया है।
इस आग से अभी तक किसी के घायल होने या कोई जान जाने की खबर नहीं आई है। कुछ दिन पहले इस जगह के पास ही खन्ना पेपर मिल में भीषण आग लगी थी जिसमें 70 हज़ार टन पेपर जला था। इस आग को बुझाने में 48 से भी ज्यादा घंटे लगे थे।
अब अधिकारियों के मुताबिक झुग्गी में लगी आग के कारणों की जांच की जाएगी क्योंकि खन्ना पेपर मिल को जले हुए मलबे को यहां फेंकने की इजाज़त नहीं दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं