यह ख़बर 24 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमृतसर : खन्ना पेपर मिल के निकट झुग्गी में भीषण आग

खास बातें

  • अमृतसर में बाईपास के नज़दीक झुग्गी में भीषण आग लग गई है। आग कचरे के ढेर से शुरू हुई जहां खन्ना पेपर मिल में आग के दौरान जले सामान का कचरा रखा गया था।
अमृतसर:

अमृतसर में बाईपास के नज़दीक झुग्गी में भीषण आग लग गई है। आग कचरे के ढेर से शुरू हुई जहां खन्ना पेपर मिल में आग के दौरान जले सामान का कचरा रखा गया था।

10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं सेना को बुला लिया गया है।

इस आग से अभी तक किसी के घायल होने या कोई जान जाने की खबर नहीं आई है। कुछ दिन पहले इस जगह के पास ही खन्ना पेपर मिल में भीषण आग लगी थी जिसमें 70 हज़ार टन पेपर जला था। इस आग को बुझाने में 48 से भी ज्यादा घंटे लगे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब अधिकारियों के मुताबिक झुग्गी में लगी आग के कारणों की जांच की जाएगी क्योंकि खन्ना पेपर मिल को जले हुए मलबे को यहां फेंकने की इजाज़त नहीं दी गई थी।