विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2012

आगरा में आग में झुलसकर एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सदर थाना इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे शामिल हैं। आग के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
आगरा: आगरा के सदर थाना इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे शामिल हैं। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

घटना के अनुसार सदर थाना इलाके के सेवला में रहने वाले ब्रज किशोर अग्रवाल के चार बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही मकान में निवास करते हैं और मकान की निचली मंजिल पर पेंट का कारोबार करते हैं। शुक्रवार रात 2-3 बजे के बीच जब सारा परिवार सो रहा था, तभी अचानक घर में आग लगा गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर में रहने वाले और दो भाइयों के परिवार को बचा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Agra Fire, Fire In Building, Agra Fire Death, आगरा में आग, आगरा अग्निकांड, घर में आग, आग से मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com