विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

कर्नाटक में 'विवादित बयान' को लेकर बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी पर FIR दर्ज

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभी जोरों पर है, मगर उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है.

कर्नाटक में 'विवादित बयान' को लेकर बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी पर FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
हुबली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभी जोरों पर है, मगर उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. कर्नाटक बीजेपी के पूर्व चीफ और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रहलाद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक जिले में अपने भाषण के दौरान हुबली इलाके के सदरसोफा की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी.  गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. 

कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी के लिए अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. पिछले दिनों जहां अमित शाह ने अनजाने में सिद्धारमैया बोलने के बदले येदुयेरप्पा की सरकार को सबसे भ्रष्ट कह दिया था, वहीं बाद में उनके एक ट्रांसलेटर ने मोदी सरकार को लेकर गलत बयान दे दिया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com