विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन
मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कमल हासन
नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की।

उन्होंने केजरीवाल से फिल्म जगत को बढ़ावा देने और दिल्ली में शूटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।  

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, कमल ने केजरीवाल के साथ आधा घंटे की मुलाकात के दौरान दिल्ली को शूटिंग के लिए एक बेहतर स्थल बनाने के मुद्दे पर चर्चा की।

केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, "यह एक रोजगार प्रधान उद्योग है और हम चाहते हैं कि दिल्ली में अधिक शूटिंग हो। हम एक फिल्म सिटी और इस उद्योग के लिए पेशेवरों के नेतृत्व में एक अलग संस्था बनाने की योजना भी बना रहे हैं, ताकि यहां शूटिंग करना आसान हो सके।"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने मुख्यमंत्री को फिल्म जगत में काम करने वालों के कौशल विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी और अन्य सभी चीजों के बीच फिल्म जगत में तेजी से बढ़ रही प्रौद्योगिकी के बारे में भी चर्चा की।

कमल हासन ने कहा कि सरकार को फिल्मों की शूटिंग प्रक्रियाएं सरल करनी चाहिए और शूटिंग के लिए आवश्यक मंजूरी देने में मदद करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, कमल हासन, अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी, AAP, National Award Winner, Kamal Hassan, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com