फतेहपुर:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में दबंग युवकों ने एक दलित छात्रा का बलात्कार करने की कोशिश की। जब उस छात्रा ने विरोध किया तो युवकों ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।पुलिस अधीक्षक राम भरोसे ने बताया कि बिंदकी के उरदौली गांव में शनिवार देर शाम हरिशंकर, शिवओम तथा पवन ने शौच के लिए जंगल की तरफ जा रही 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को खेत में घसीटकर उससे जबर्दस्ती करने की कोशिश की, लेकिन इसका विरोध किए जाने पर उन्होंने लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में लड़की का एक हाथ और पैर के अलावा नाक-कान भी कट गए। उसके शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला मान रही है। इस सिलसिले में हरिशंकर, शिवओम तथा पवन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।