विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2011

फारुख ने मुस्तफा से पार्टी के पद छोड़ने को कहा

अब्दुल्ला ने कमाल के AFSPA को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर व्हिप लागू करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने को कहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने अपने छोटे भाई मुस्तफा कमाल के सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर व्हिप लागू करते हुए उन्हें गुरुवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने को कहा है। अब्दुल्ला ने कहा, मैंने उनसे पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है। कमाल ने हाल ही में यह बयान देकर सबको चौंका दिया था कि हाल ही में शहर में ग्रेनेड हमलों के पीछे सेना के भीतर मौजूद असंतुष्ट तत्व हैं और उनका मकसद जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से एएफएसपीए को हटाने के उमर अब्दुल्ला सरकार के कदमों को विफल करना है। उनके बयानों को कांग्रेस तथा नेशनल कांफ्रेंस के बीच रिश्तों में दरार लाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। पार्टी ने न केवल उनके बयानों पर खेद जताया बल्कि उनसे दूरी भी बनाई। अब्दुल्ला ने कहा, कमाल को संयम बरतने और गठबंधन सरकार की नीतियों, कांग्रेस पार्टी के साथ रिश्तों, एएफएसपीए तथा सेना की भूमिका से जुड़े सभी मुद्दों पर पार्टी की नीतिगत लाइन पर चलने की सलाह दी गयी थी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन धर्म निभाने को प्रतिबद्ध है और किसी को भी गठबंधन को तोड़ने नहीं देगी जो राज्य में शांति ला रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फारुख अब्दुल्ला, मुस्तफा कमाल, Farookh, Mustafa, Resigns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com