विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2015

किसान गजेंद्र की खुदकुशी को RSS ने बताया AAP का रचा नाटक

किसान गजेंद्र की खुदकुशी को RSS ने बताया AAP का रचा नाटक
किसान गजेंद्र सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: राजस्थान के गजेंद्र सिंह की खुदकुशी की घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी पार्टी ने एक व्यक्ति को किसान मानकर उसे खुदकुशी की कोशिश करने के लिए उकसाकर बेहद निचले स्तर की राजनीति की है, जो एक बड़ी भयावह घटना में तब्दील हो गई।

आरएसएस मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' के ताजा अंक में छपें संपादकीय के अनुसार, 'आप ने किसान रैली के नाम पर राजनीति के निम्नतम स्तर को छूआ है। केंद्र को एक बार फिर शर्मसार करने की कोशिश में आप ने नाटक रचने का प्रयास किया, जो त्रासदी बन गया।'

संपादकीय के मुताबिक, 'मीडिया के जरिए जनता का ध्यान आकर्षित करना, किसी को किसान मानकर उसे आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाना और उस व्यक्ति की जान वास्तव में चले जाना, यह सब गंदी राजनीति है, जिसे बिल्कुल नकार देना चाहिए।'

'आप : क्या यह अलग है?' शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है कि भारतीय कृषि की समस्या तंत्र से जुड़ी है और इसे महज अन्य भूमि विकास नीतियों से नहीं जोड़ा जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र खुदखुशी मामला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आम आदमी पार्टी, आरएसएस मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर', Gajendra Sucide Case, RSS, Aaam Aadmi Party, RSS Mouthpiece, आरएसएस, आप, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com