विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में किसानों का दिल्ली में मार्च

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में किसानों का दिल्ली में मार्च
नई दिल्ली:

देशभर के किसान आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर जुटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अलग-अलग किसान संगठनों के झंडे तले जमा होने वाला किसानों का यह प्रदर्शन भूमि अधिग्रहण बिल और बेमौसम बरसात के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए है।

किसान संगठनों के मुताबिक, इस प्रदर्शन में देशभर से किसान पहुंचेंगे और पुरजोर तरीके से अपनी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। केंद्र के नए भूमि अधिग्रहण बिल का विपक्ष और कई किसान, आदिवासी संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है।

कई नेताओं का मानना है कि ये बिल किसान विरोधी और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है। वहीं दूसरा मुद्दा भी काफी गंभीर है और पूरे देश में बेमौसम बरसात की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कई किसानों की ओर से आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए गए हैं, लिहाजा किसान चाहते हैं कि केंद्र की ओर से उन्हें पूरी मदद दी जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि अधिग्रहण बिल, लैंड बिल, किसानों का प्रदर्शन, बेमौसम बारिश, Land Bill, Farmer Protest, Unseasonal Rain, Jantar Mantar