Kisan Andolan : किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार पिछले 72 दिनों से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों (Farmer Protest)) की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को सरकार वापस ले. इसको लेकर सरकार ने भी कई दौर में किसानों से बातचीत की. सरकार ने कानूनों को वापस लेने की बजाय कई और रास्ते किसानों के सामने रखे. लेकिन किसान अपनी मांग पर अडिग हैं. उनका कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, वे दिल्ली की सीमा से नहीं हटेंगे. जहां किसान प्रदर्शन का मुद्दा भारतीय संसद में गूंज रहा है, वहीं वैश्विक पटल पर भी चर्चा का केंद्र बन गया है. किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने पर भारत ने बुधवार को पॉप गायिका रिहाना (Rihanna) और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) जैसी वैश्विक सेलिब्रिटी की आलोचना की. वहीं, इस विषय पर छिड़ी ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय बहस में सरकार के रुख का बॉलीवुड हस्तियों, क्रिकेट खिलाड़ियों और शीर्ष मंत्रियों ने समर्थन किया. बता दें, किसान मुद्दे को लेकर संसद के बजट सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. हंगामे के बाद केंद्र सरकार इस मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा करने पर तैयार हो गई है.
Read Here Farmer Protest Latest Updates :
उत्तर प्रदेश के शामली में किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को जिला प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया. प्रशासन ने वहां पर 3 अप्रैल तक बड़े स्तर पर लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई हुई है. महापंचायत के आयोजक किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल का कहना है कि प्रशासन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद भी विवादित तीनों कृषि कानून के खिलाफ बैठक की जाएगी.
साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों की वजह से कई पंचायतें बंट गई थीं. मुस्लिम भारतीय किसान यूनियन से अलग हो गए थे लेकिन राकेश टिकैत के समर्थन में हो रही पंचायतों में अब फिर से सभी एकजुट हो रहे हैं. इसमें कमरूद्दीन और परगट सिंह फिर से एकसाथ नजर दिख रहे हैं. किसानों का कहना है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों में बंटे लोग अब पंचायत की वजह से एक हो रहे हैं.
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की. कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर स्वीडिश मूल की ग्रेटा की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर यह एफआईआर दर्ज की गई है.दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्शन 153A और 120B के तहत यह केस दर्ज किया है.गौरतलब है कि ग्रेटा ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.' इस पर भारत सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी.