विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2019

स्विमिंग पूल से मिला 303 किलो का नकली सोना, पोंजी घोटाले का मास्टरमाइंड ऐसे करता था ठगी

आईएमए समूह से संबंधित करोड़ों के पोंजी घोटाला मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक इमारत की छठी मंजिल के स्विमिंग पूल से 303 किलोग्राम वजनी नकली सोने की छड़ें बरामद कीं.

स्विमिंग पूल से मिला 303 किलो का नकली सोना, पोंजी घोटाले का मास्टरमाइंड ऐसे करता था ठगी
स्विमिंग पूल से 303 किलोग्राम वजनी नकली सोने की छड़ें बरामद
बेंगलुरू:

आईएमए समूह से संबंधित करोड़ों के पोंजी घोटाला मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक इमारत की छठी मंजिल के स्विमिंग पूल से 303 किलोग्राम वजनी नकली सोने की छड़ें बरामद कीं. यह इमारत इस समूह के मालिक मोहम्मद मंसूर खान की है. एसआईटी ने एक बयान में कहा कि पोंजी स्कीम के संचालक मोहम्मद मंसूर खान बड़ी संख्या में लोगों को सोना दिखाकर लोगों से कंपनी में निवेश करने को कहता था.

IMA स्कैम के आरोपी मंसूर खान को ED ने किया गिरफ्तार, वीडियो में किया था दावा- भारत छोड़ना बड़ी गलती थी

देश से फरार होने से पहले खान ने इमारत की छठी मंजिल के स्विमिंग पूल में नकली सोने की छड़ें छुपाकर रख दी थीं. एसआईटी ने इस जगह छापेमारी कर 5,880 छड़ें बरामद कीं जिनका वजन 303 किलोग्राम है. प्रवर्तन निदेशालय ने आईएमए ज्वेल्स के मालिक को पिछले महीने दिल्ली में गिरफ्तार किया था.

qdn5gaq8

IMA ज्वेल्स केस में इंटरपोल ने मंसूर खान के खिलाफ किया ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

खान फरार होकर दुबई चला गया था, लेकिन भारत लौटते ही उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. एसआईटी ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Video: IMA घोटाला: मास्टरमाइंड मोहम्मद मंसूर खान दिल्ली से गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com