दुनिया भर के तमाम देश लंबे समय तक कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) के बाद धीरे-धीरे यात्रा और पर्यटन को फिर से शुरू करने की तैयारी में हैं. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कई देशों द्वारा भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सिन (Covaxin) को स्वीकृत टीके (approved vaccines) के रूप में सूचीबद्ध नहीं करने के चलते छात्रों में उनकी पढ़ाई प्रभावित होने का डर बना हुआ था. इसे देखेत हुए कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने आपात इस्तेमाल की सूची में कोवैक्सीन को शामिल करने के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया है.
भारत बायोटेक ने उम्मीद जताई है कि जुलाई-सितंबर 2021 तक नियामक द्वारा कोवैक्सीन को अनुमति मिल जाएगी. अमेरिका, ब्राजील, हंगरी समेत 60 देशों में कोवैक्सीन को स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और यूरोपीय देशों ने टीकों की स्वीकृत सूची में कोवैक्सिन को अभी तक शामिल नहीं किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं