विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2019

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही है मुठभेड़

अरिपल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही है मुठभेड़
फाइल फोटो
त्राल:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र के अरिपल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है." 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते पुलनामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था. पुलवामा के हंजन इलाके में मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के हैं. इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मुठभेड़ में मारा गया है जबकि पिछले पूरे साल में 217 आतंकी ही मारे गये थे.   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com