जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र के अरिपल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है."
#JammuAndKashmir : Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Aripal, Tral. The area has been cordoned off. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 5, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते पुलनामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था. पुलवामा के हंजन इलाके में मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के हैं. इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मुठभेड़ में मारा गया है जबकि पिछले पूरे साल में 217 आतंकी ही मारे गये थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं