विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2012

घूस का रुपया वापस मांगने पर पूर्व मंत्री ने पीछे छोड़े कुत्ते

लखनऊ: मायावती सरकार में रहे बाहुबली मंत्री बादशाह सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर इल्जाम है कि उन्होंने किसी को ठेका दिलाने के बदले पांच करोड़ की घूस ली, लेकिन काम नहीं दिलाया। जब घूस देने वाले ने अपना पैसा वापस मांगा तो बादशाह खान ने उस पर कुत्ते दौड़ा दिए।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री बुंदेलखंड के हथियारबंद 'इंसाफ सेना' के सेनापति थे। इनपे इतने इल्जाम हैं कि मायावती ने अपने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था। फिलहाल इल्जाम है कि एक को-ओपरेटिव सोसाइटी को 100 करोड़ की इमारत बनाने का ठेका दिलाने के नाम पर पांच करोड़ रुपये की घूस ली थी। ठेका नहीं मिलने पर सोसाइटी के चालक जब पैसे वापस मांगने वापस गए तो बादशाह सिंह ने उनपर कुत्ते दौड़ा दिए।

पुलिस का कहना है कि इस बात के पूरे साक्ष्य मौजूद हैं कि रुपये कहां से निकाला गया और कहां किसे दिया गया। वहीं, अब पूर्व मंत्री जी का कहना है कि यह सारे आरोप झूठे हैं। जांच में सब सच सामने आ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati Minister, Badshah Singh, Ex UP Minister Arrested, मायावती का पूर्व मंत्री, बादशाह सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com