समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता कमाल फारुखी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की इच्छा जताई। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।
फारुखी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल के आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली।
आप सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने फारुखी से कहा कि पार्टी के दूसरे साथियों से बातचीत के बाद वे इस बारे में फैसला लेंगे।
मुलाकात कर बाहर आने के बाद फारुखी ने कहा, "देश में आप के पक्ष में लहर है। मैंने केजरीवाल से लंबी बातचीत की, लेकिन वह स्वस्थ नहीं हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या वे आप में शामिल होना चाहते हैं, फारुखी ने जवाब दिया, "पूरा देश आप में शामिल होना चाहता है। मैं जानता हूं कि आप भी आप में शामिल होना चाहते हैं।"
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने फारुखी से कहा कि पार्टी सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि फारुखी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला या भ्रष्टाचार का आरोप तो नहीं है।"
संजय सिंह ने हालांकि तुरंत यह भी जोड़ा कि फारुखी दमदार नेता हैं और उनके आप में शामिल होने से पार्टी को निश्चित रूप से मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, "लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उनके खिलाफ आपराधिक या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं