विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

16 दिसंबर को इंडिया गेट पर विजय दिवस मनाएंगे पूर्व सैन्यकर्मी

पूर्व सैनिक संगठन वेटरंस इंडिया के संरक्षक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जी डी बख्शी ने बताया कि उस युद्ध में शामिल हुए कई भूतपूर्व सैनिक सहित एनसीसी के सैकड़ों कैडेट और स्कूली बच्चे समारोह में हिस्सा लेंगे.

16 दिसंबर को इंडिया गेट पर विजय दिवस मनाएंगे पूर्व सैन्यकर्मी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक 16 दिसंबर को यहां इंडिया गेट पर भव्य तरीके से विजय दिवस मनाएंगे. पूर्व सैनिक संगठन वेटरंस इंडिया के संरक्षक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जी डी बख्शी ने बताया कि उस युद्ध में शामिल हुए कई भूतपूर्व सैनिक सहित एनसीसी के सैकड़ों कैडेट और स्कूली बच्चे समारोह में हिस्सा लेंगे. केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह कार्यक्रम में बख्शी की पुस्तक ‘1971: द फॉल ऑफ ढाका’ का विमोचन करेंगे. किताब में 13 दिन चली लड़ाई का ब्यौरा दिया गया है. बख्शी ने बताया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी समारोह में हिस्सा ले सकती हैं.

VIDEO : क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी योजना से जुड़े दस्तावेज का मामला​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com