विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

तेलंगाना : बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस सांसद गिरफ्तार

तेलंगाना : बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस सांसद गिरफ्तार
पूर्व सांसद सिरीसिला की बहू सारिका ने पिछले साल उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था
हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल में बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पूर्व कांग्रेस सांसद सिरीसिला राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के वक्त घर में ही मौजूद था परिवार
कांग्रेस नेता के घर में बुधवार तड़के लगी आग के बाद बहू सारिका और तीनों पोतों सात वर्षीय अभिनव और दो वर्षीय जुड़वा भाइयों अयान और श्रीयन की जली हुई अवस्था में लाश बरामद की गई थी। वारंगल के शहर पुलिस आयुक्त जी सुधीर बाबू ने बताया था कि हानमकोंडा स्थित घर के प्रथम तल पर जब आगजनी की घटना हुई, उस समय 62 वर्षीय राजैया, उनकी पत्नी माधवी और बेटा अनिल घर में ही मौजूद थे।

पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी सारिका
आईबीएम की पूर्व कर्मचारी सारिका ने पिछले साल मार्च में भी कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की थी। उसने अपने ससुराल  वालों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दायर किया था और यही नहीं उसने अपने ससुर और पूर्व कांग्रेस सांसद के घर के बाहर अपने तीन बच्चों के साथ विरोध-प्रदर्शन भी किया था। इस वजह से राजैया और उनके परिवार की भूमिका शक के घेरे में थी और सारिका के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

अवैध संबंध बना रिश्तों में कड़ुवाहट की वजह
साल 2002 में इंजीनियरिंग कॉलेज में सारिका और अनिल की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों विवाह बंधन में बंध गए थे। हालांकि बाद में अनिल के कथित अवैध संबंध को लेकर दोनों के रिश्तों में कडुवाहट आ गई थी। पिछले साल पुलिस में दर्ज शिकायत और अपने वकील को लिखे मेल में सारिका ने कहा था कि उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
चांद पर रखा कदम, सूरज से मिलाई आंखें, अब स्पेस में अपना 'घर' बनाने जा रहा भारत... समझें कैसा होगा हमारा स्पेस स्टेशन?
तेलंगाना : बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस सांसद गिरफ्तार
'मौत का गटर' बन गया है ओल्ड फरीदाबाद का अंडरपास, दो मौतों के बाद भी प्रशासन लापरवाह
Next Article
'मौत का गटर' बन गया है ओल्ड फरीदाबाद का अंडरपास, दो मौतों के बाद भी प्रशासन लापरवाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com