
उत्तर प्रदेश की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओझा ने बीते चार जुलाई को केजरीवाल को भेजे एक पत्र में यह दावा किया
ओझा के मुताबिक, चुनाव के दौरान वोटरों का ध्रुवीकरण करने की हुई थी ढील
BJP ने आरोप को मीडिया का ध्यान खींचने का प्रयास करार देते हुए खारिज किया
बीजेपी की गुजरात इकाई के मीडिया प्रभारी ने इस आरोप को 'मीडिया का ध्यान खींचने का एक प्रयास' करार देते हुए खारिज कर दिया। वहीं आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अगर यह सही है तो यह बीजेपी... मोदी... शाह का असली चेहरा उजागर करता है।
ओझा ने बीते चार जुलाई को केजरीवाल को भेजे एक पत्र में दावा किया था कि 15 सितंबर, 2015 को शाह के निवास पर तड़के हुई बैठक में वह खुद भी मौजूद थे। ओझा ने दावा किया कि बैठक में यह तय हुआ था कि 'ओवैसी जहरीला साम्प्रदायिक भाषण देंगे और यह भाषण अमित शाह लिखेंगे।' हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बैठक शाह के गुजरात आवास पर हुई थी या दिल्ली में हुई थी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हैदराबाद से पकड़े गए आईएस के संदिग्ध आतंकवादियों को कानूनी मदद देने का ओवैसी का ताजा बयान भी 'उसी रणनीति का हिस्सा प्रतीत होता है।'
गुजरात हाईकोर्ट में वकील ओझा ने मीडियाकर्मियों के समक्ष पत्र पढ़ते हुए कहा, 'उस बैठक में मैं भी मौजूद था। उसमें विस्तार से चर्चा हुई और इस बात पर सहमति बनी कि ओवैसी बिहार में अपने उम्मीदवार उतारेंगे खासकर उन मुस्लिम इलाकों में जहां पांच नवंबर (अंतिम चरण) में मतदान होना था।' उन्होंने कहा, 'बैठक में यह तय हुआ था कि ओवैसी जहरीला साम्प्रदायिक भाषण देंगे और उसकी पटकथा अमित शाह लिखेंगे, जिसमें समाज को साम्प्रदायिक आधार पर बांटने की क्षमता हो।'
वहीं बीजेपी के मीडिया संयोजक हषर्द पटेल ने कहा, 'ठीक अपने नेता केजरीवाल की तरह आप से जुड़े लोग या जो लोग पार्टी में शामिल होना चाहते हैं वे इस तरह के नाटक के लिए जाने जाते हैं। ओझा के आरोप और कुछ नहीं बल्कि मीडिया का ध्यान खींचने की कोशिश भर हैं। ओवैसी ने उनके दावों को पहले ही खारिज कर दिया है।' बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने राजधानी दिल्ली में केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 'झूठे एवं निराधार आरोपों पर आधारित क्षुद्र राजनीति करने के लिए कुख्यात हैं। आधारहीन आरोप लगाना और तथ्यों से सामना करने पर भाग जाना उनकी आदत है। वह झूठे और तथ्यात्मक रूप से गलत दावे प्रचारित कर रहे हैं।' उन्होंने केजरीवाल से भी कहा कि वह कथित बैठक का सबूत दें।
हालांकि आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि ओझा के दावों ने 'इस धारणा को स्थापित किया है कि बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत है, जो घृणा की राजनीति में लिप्त होने के साथ ही समाज में सौहार्द बिगाड़ते हैं ताकि राजनीतिक ध्रुवीकरण किया जा सके। इन खुलासों की प्रकृति बहुत गंभीर है।' उन्होंने कहा, 'आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और अमित शाह से इस मामले पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग करती है।'
बिहार चुनाव में जेडीयू-आराजेडी-कांग्रेस के गठबंधन को 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 178 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी नीत राजग को केवल 58 सीटें ही हासिल हुई थीं। एआईएमआईएम ने सीमांचल क्षेत्र के चार जिलों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार से चुनाव लड़ा था, लेकिन उसकी झोली खाली ही रही थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यतीन ओझा, अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी, अरविंद केजरीवाल, बीजेपी, बिहार चुनाव, Yatin Oza, Amit Shah, Assaduddin Owaisi, Arvind Kejriwal, BJP, Amit Shah Bihar Elections