संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी बीआर शेट्टी ने इराक में आतंकवादियों द्वारा रिहा की गईं भारतीय नर्सों को खाड़ी देश, नेपाल, भूटान और भारत स्थित अपने अस्पतालों में नौकरी देने की पेशकश की है।
शेट्टी ने केरल के समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापनों के जरिये इस पेशकश की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को इराक से वापस आ रही नर्सें अगर चाहें तो उनके कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।
आतंकवादियों द्वारा तिकरित से मासुल ले जाई गई नर्सों को शुक्रवार को इरबिल के कुर्दिश शहर में रिहा कर दिया गया था। सभी नर्स विशेष विमान से शनिवार को मुंबई पहुंचीं।
शेट्टी का एनएमसी ग्रुप यूएई और अन्य जगहों पर अस्पताल और चिकित्सक केंद्रों की शृंखला संचालित करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं